Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentपिकनिक मनाने गए तीन लोगों की डूबने से हुई मौत, परिजनों की...

पिकनिक मनाने गए तीन लोगों की डूबने से हुई मौत, परिजनों की आंखों के सामने गई जान

नागपुर। शहर में पिकनिक मनाने गए तीन लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दरअसल, परिवार के लोग पिकनिक मनाने कुही स्थित मटकाझरी क्षेत्र में पहुंचे थे। ये परिवार मटकाझरी के तालाब के किनारे स्थित पलाश के पेड़ के नीचे दरी बिछाकर आराम कर रहे थे। इतने में चार लोग नहाने के लिए तालाब में उतरे। इनमें से तीन लोगों की उनके परिवार के सामने ही डूबने से मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति ने तीनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन किसी की जान नहीं बचाई जा सकी।
गहराई का नहीं चला अंदाजा
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर के गुलमोहर नगर भारत वाडा निवासी मनीष दशरथ गडरिया, जितेंद्र शेंडे, संतोष बावने, निषेध राजू पोपट सभी तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से जितेंद्र डूबने लगा। जितेंद्र को बचाने के चक्कर में संतोष बावने भी डूब गया। वहीं बालक निषेध को डूबता देख मनीष ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाहर निषेध ने भी दम तोड़ दिया।
नहाने के लिए तालाब में उतरे थे लोग
बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने गए परिवार के सदस्यों में से कुछ ने मटकाझरी तालाब के किनारे भोजन करने का निश्चय किया। इसके बाद तालाब के पास स्थित पलाश के पेड़ के नीचे दरी बिछाकर सभी लोग आराम करने लगे। इसी दौरान ये लोग तालाब में नहाने के लिए उतरे। नहाते वक्त ये गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई। इन्हें बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से भी तालाब में खोजबीन शुरू की। देर रात तक तीनों के शवों को खोजने में सफलता मिली। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments