ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में गुरुवार, 21 नवंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन नाबालिग बच्चे तालाब में डूब गए। ये बच्चे वहहाल तालाब में तैरने के लिए गए थे, जहां डूबने से उनकी जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरा बच्चा अब भी लापता है। उसकी तलाश शुक्रवार सुबह फिर से शुरू की गई। घटना के मुताबिक, पीर मोहम्मद शेख (13), गुलाम मुस्तफा अंसारी (11), और दिलबर रजा (14) नाम के ये तीनों बच्चे गुरुवार दोपहर में स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर के लिए निकले थे। पर जब शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोज के दौरान एक बच्चे के भाई को पता चला कि वे तीनों तैरने के लिए वहहाल तालाब की ओर गए थे। उनके न मिलने पर परिजनों ने शांतिनगर थाने में बच्चों के लापता होने की सूचना दी।इस सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें दो बच्चों के शव मिल गए। हालांकि, अंधेरा होने के कारण तीसरे बच्चे गुलाम अंसारी की तलाश को रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह से पुलिस और बचाव दल ने फिर से उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद से इलाके में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।यह घटना पहले हुए एक अन्य बड़े हादसे की याद दिलाती है। इसी साल सितंबर में, औरंगाबाद में जितिया स्नान के दौरान तालाब में डूबने से आठ बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया था।