
मिरा-भाईंदर। मिरा-भाईंदर महानगरपालिका की “फराळ सखी– अवॉर्ड टू रिवॉर्ड” पहल के तहत तीसरे प्रशिक्षण सत्र का आयोजन नीति आयोग के महिला उद्यम मंच द्वारा किया गया। महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर (आईएएस) के नेतृत्व में इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्थायी व्यवसाय, रोजगार और बाजार उपलब्ध कराना है। तीसरे सत्र में अनुपालन और कानूनी सहायता पर कानून विशेषज्ञ अभिनव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने एफएसएसएआई (FSSAI) और खाद्य सुरक्षा मानकों, गुणवत्ता पूर्ण कच्चे माल व मशीनरी के उपयोग, नगरपालिका और कानूनी अनुपालन, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन किया। “फराळ सखी” पहल, जो प्रायोगिक तौर पर सफल रही, अब नीति आयोग के “अवॉर्ड टू रिवॉर्ड” कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में 25 महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उन्हें कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा सके।