
कनाडा/ नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। इससे पहले भी कैफे पर दो बार फायरिंग हो चुकी है, और गुरुवार की घटना के साथ यह तीसरी बार है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग वाहन में बैठे होकर कैफे की ओर गोलीबारी कर रहे हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्दू ने ली है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि “आज Kaps Caffe, सरे में तीन बार फायरिंग हुई, जिसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारा आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वे हमसे दूर रहें।
पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई कि “गोली कहीं से भी आ सकती है। जो लोग अवैध काम करते हैं और लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वे भी तैयार रहें। जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वे भी तैयार रहें।” यह घटना कपिल शर्मा और उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगातार बढ़ते खतरे को दर्शाती है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही हैं।