
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। जिले की तहसील परिसर में इन दिनों शातिर चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बेखौफ चोर लगातार तहसील परिसर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर 24 घंटे के भीतर सभी मामलों का खुलासा करने की मांग की। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम आसत मोहीउद्दीनपुर निवासी रिंकू कुमार पुत्र जगदीश तहसील परिसर में लोहे का काउंटर लगाकर फोटोकॉपी का कार्य करता है। बीती 13/14 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसके काउंटर का ताला काट दिया और वहां रखा कीमती बैट्रा चोरी कर लिया। बुधवार सुबह जब रिंकू तहसील पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी तहसील परिसर में स्टांप वेंडर अमन तिवारी समेत चार से पांच लोगों के बस्तों से चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि चोरी की घटनाओं के समय तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाए जाते हैं। इसी को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सीसीटीवी संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे मुकेश गौतम तथा उनके साथियों अजय और सिद्धनाथ पर संदेह जताया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और कामकाज पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी। सूचना मिलने पर कोतवाल अखिलेश चंद पांडेय मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। उन्होंने चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। हालांकि, अधिवक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।




