बिलासपुर, छत्तीसगढ़। ग्रैंड सक्सेसफुल एकदिवसीय स्किन वर्कशॉप सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप सेमिनार को ऑर्गेनाइज किया न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन बिलासपुर की टीम ने। टीम में आरती शुक्ला, ज्योति राव, आरुषि परिहार, शिल्पा राजपूत, गोदावरी खत्री, मीनाक्षी और मधु शामिल थीं। स्किन का नॉलेज देने के लिए गुजरात से स्किन एक्सपर्ट कॉस्मोलॉजिस्ट दक्षा सोसा को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने स्कीन का डिपली नॉलेज दिया। साथ ही स्किन की दुनिया में स्किन बिजनेस इंप्रूमेंट बताया और इस स्कीन वर्कशॉप सेमिनार में लगभग 100 से 150 ब्यूटीशियनो ने शामिल होकर स्क्रीन नॉलेज का लाभ उठाय जिससे वह अपने काम और नाम को और अपने पार्लर के सेल्स को इंप्रू कर सके। न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन का उद्देश्य समय-समय पर महिलाओं को प्रोत्साहित एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु हेयर सेमिनार, नेल्स सेमिनार, स्किन वर्कशॉप, सेलिब्रिटी अवार्ड शो, डिजिटल अवेयरनेस क्लास, डिजिटल मीटिंग, बिजनेस मोटिवेशन इंप्रूमेंट क्लास, एजुकेशन टूर एंड ट्रैवल्स राष्ट्र स्तर पर समय समय पर करती रहती हैं। साथ ही फाउंडेशन इस स्किन वर्कशॉप का सफल आयोजन करने हेतु ऑर्गेनाइज टीम को न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन की तरफ से डायरेक्टर ऊषा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।