मुंबई। मुंबई लोकल ट्रेन हो या बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवा दोनों की पीक आवर्स में हालत जगजाहिर है। सुबह और शाम के समय लोकल ट्रेन और बेस्ट बस में बैठने के लिए सीट मिलना तो दूर चढ़ने और उतरने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। कभी-कभी भीड़ इतनी अधिक होती है कि यात्रियों में बहस हो जाती है और मारपीट की नौबत आ जाती है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो जान जोखिम में डालकर भी सफर करते हैं। ऐसी ही घटना का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो मुंबई के बांद्रा इलाके के कार्टर रोड इलाके का बताया जा रहा है। जहां एक युवक को जब बेस्ट बस में चढ़ने की जगह नहीं मिली तो वह बस के पीछे लटक गया और इस तरह वह अपनी मंजिल तक गया। युवक की इस खतरनाक हरकत को देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल, युवक बस के पीछे मौजूद एक छोटी सी धातु की चीज पर खड़ा हो गया और इस दौरान उसने बस के पीछे लगे शीशे के लॉक को पकड़ लिया। यह चौंकाने वाली घटना शहर के सार्वजनिक परिवहन के बेहतर होने के दावों पर सवाल खड़े कर रही है। पता चला है कि युवक ने बांद्रा के कार्टर रोड से पीस हेवन बस स्टॉप तक ऐसे ही सफर किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस में भारी भीड़ है और लोगों को उसमें घुसने तक की जगह नहीं है। हालांकि युवक बस के पीछे लटका दिख रहा है। इस बीच किसी राहगीर ने युवक के जोखिम भरे सफर का वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया। यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।