
पालघर। महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात को छिपाने के लिए शव को घर में ही दफना दिया। यह सनसनीखेज मामला नालासोपारा पूर्व के गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल से जुड़ा है। मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसकी पत्नी गुड़िया और मोनू नामक प्रेमी ने मिलकर लगभग 10-15 दिन पहले की थी। पुलिस के अनुसार, विजय अपनी पत्नी और मोनू के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, जिसके चलते दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या के बाद, दोनों ने शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया और गुड़िया ने सबूत मिटाने के लिए उस स्थान पर टाइल्स भी लगवा दीं। परिवार के पूछने पर गुड़िया लगातार झूठ बोलती रही, लेकिन जब कई दिनों तक विजय का कोई सुराग नहीं मिला और घर से दुर्गंध आने लगी, तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और जमीन खोदी, जहां विजय का शव बरामद हुआ। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान गुड़िया के मोबाइल फोन से मिले संदिग्ध मैसेज और चैट्स के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि दोनों आरोपी—गुड़िया और मोनू—फरार हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं।
इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक दंपती का 8 वर्षीय बेटा चेतन चौहान अब गहरे सदमे में है, जिसे फिलहाल रिश्तेदारों की देखरेख में रखा गया है। यह घटना रिश्तों की विकृति और सामाजिक जिम्मेदारियों की अनदेखी की एक भयावह मिसाल बनकर सामने आई है।