
लातूर। लातूर जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए स्थापित रेलवे बोगी कारखाने में जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की बोगियों का उत्पादन शुरू होने वाला है। इससे लगभग 10,000 रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि इन रोजगारों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। बैठक सरकारी विश्रामगृह में हुई, जिसमें पालकमंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे, विधायक विक्रम काले, विधायक संभाजी पाटिल-निलंगेकर, विधायक संजय बनसोडे, विधायक अभिमन्यु पवार, विधायक रमेश कराड, पूर्व विधायक शिवाजी पाटिल कावेकर, पूर्व विधायक गोविंद केंद्र सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे बोगी कारखाने के लिए कुशल जनशक्ति तैयार करने हेतु जिले के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों में जरूरी ट्रेड शुरू किए जाएँ और युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज को रेलवे की भूमि हस्तांतरित करने के लिए रेलवे प्रशासन के साथ बैठक होगी। बैठक में अन्य विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उदगीर में सरकारी दूध पाउडर परियोजना को मदर डेयरी के सहयोग से पुनः शुरू करने के निर्देश दिए। जिले की सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए पुरानी परियोजनाओं की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने, घरानी, तिरु और देवरजन परियोजनाओं से जल वितरण की व्यवहार्यता जाँचने, तथा हडगा और मसालगा परियोजनाओं की मरम्मत तुरंत पूरा करने पर जोर दिया।
साथ ही, पांडन मार्गों पर बिजली के खंभे हटाने और सड़कों से अवरोध दूर करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में पालक मंत्री, जनप्रतिनिधियों और जिला कलेक्टर वर्षा ठाकुर-घुगे ने जिले के चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।