
मुंबई। भारत की दृष्टिबाधित महिला टी-20 क्रिकेट टीम ने वैश्विक स्तर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व खिताब अपने नाम कर देश को गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टीम की खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी और हरसंभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के शासकीय निवास ‘वर्षा’ में आयोजित सम्मान समारोह में विश्वविजेता टीम की खिलाड़ियों का सत्कार किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण आयुक्त शीतल तेली-उगले, टीम की कप्तान दीपिका टी.सी., उपकप्तान एवं महाराष्ट्र की खिलाड़ी गंगा कदम, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के चेयरमैन के.जी.महंतेश, खेल विभाग के उपसचिव सुनील पांढरे, जिला खेल अधिकारी सुवर्णा बारटक्के सहित टीम के अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरी प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए फाइनल मुकाबले में निर्णायक जीत हासिल की और दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट में भारत का वर्चस्व सिद्ध किया। इस जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है और भारत का नाम इतिहास में दृष्टिबाधित महिला टी-20 क्रिकेट के पहले विश्व चैंपियन के रूप में दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की अथक मेहनत, निरंतर अभ्यास और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने के जज़्बे का परिणाम है। हर खिलाड़ी की अपनी संघर्षपूर्ण यात्रा रही है, लेकिन कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ इस कहावत को इन खिलाड़ियों ने सच कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर करने, आर्थिक सहायता, रोजगार के अवसर और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अभ्यास के लिए स्थायी और स्वतंत्र मैदान उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों पर खेल आयुक्त के माध्यम से उचित निर्णय लिया जाएगा। किसी भी आर्थिक या पारिवारिक समस्या को खिलाड़ियों की प्रगति में बाधा नहीं बनने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में खेल और खिलाड़ियों को लेकर सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। पहले खेल को करियर के रूप में कम महत्व दिया जाता था, लेकिन अब यह मानसिकता तेजी से बदल रही है। उन्होंने कहा कि गंगा कदम भले ही महाराष्ट्र की बेटी हों, लेकिन यहां मौजूद सभी खिलाड़ी भारत की बेटियां हैं। राज्य सरकार सभी खिलाड़ियों को समान सहयोग देगी। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी रहेगी।




