
झाँसी, उत्तर प्रदेश। झाँसी में स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (SCAUP) के तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंडर-12 चंद्रशेखर आज़ाद ट्रॉफी 2025 का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। यह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक शीरवुड कॉलेज मैदान* में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न जिलों की बाल क्रिकेट टीमों ने 20-20 ओवर के प्रारूप में भाग लिया। फाइनल मुकाबले में झाँसी और एटा की टीमों के बीच रोमांचक खेल हुआ, जिसमें झाँसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत और हार का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का श्रेष्ठ विद्यालय है। उन्होंने कहा, “झाँसी जैसे ऐतिहासिक नगर में बाल खिलाड़ी जिस लगन और ऊर्जा के साथ खेल रहे हैं, वह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखेगा। सचिव हिमांशु सोनी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बाल खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर मंच प्रदान करना और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है। मैदान पर नन्हे क्रिकेटरों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था। कार्यक्रम के अंत में शीरवुड कॉलेज के डायरेक्टर परवेज़ मुख्तार ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, इंजीनियर राजेश कुमार और धर्मेंद्र गुर्जर भी उपस्थित रहे।



