
मुंबई। 2024 के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ (लाडली बहन) योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खुलासा किया कि योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातों में सातवीं किस्त 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस तक जमा हो सकती है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग को 3700 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है।
अजित पवार ने दी योजना जारी रखने की गारंटी
शिर्डी में आयोजित एनसीपी के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह योजना जारी रहेगी। जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिलना चाहिए, और विभाग अब तक इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है।” पवार ने कहा कि अमीर और सक्षम महिलाओं के लिए योजना का अलग प्रावधान होगा।
वित्तीय अनुशासन वाला बजट
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जिम्मेदारी बढ़ गई है और आगामी बजट में वित्तीय अनुशासन पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली सफलता और असफलता के अनुभवों से सीखने की बात कही।
निकाय चुनावों के लिए तैयारियों का रोडमैप
अजित पवार ने आगामी मनपा (निकाय) चुनावों की तैयारी का बिगुल फूंका। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विस्तार और चुनावी रणनीति समझाते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को 25-25 घरों की जिम्मेदारी देकर मतदाताओं तक पहुंच बनानी चाहिए।
गलत लोगों के खिलाफ सख्त कदम
कार्यकर्ताओं को अनुशासन का संदेश देते हुए पवार ने कहा कि जनता के बीच खराब छवि वाले व्यक्तियों को पार्टी में नहीं रखा जाएगा। उन्होंने साफ कर दिया कि अनुशासनहीनता और कदाचार करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस शिविर ने एनसीपी के आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया।