Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Hometrendingझांसी मण्डल में एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति...

झांसी मण्डल में एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

विद्यालय निर्माण में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और पर्यटन परियोजनाएं 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश

झांसी, उत्तर प्रदेश। आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में नवीन आयुक्त सभागार में शासन द्वारा झांसी मण्डल की सीएमआईएस पोर्टल पर अंकित 01 करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालयों, पर्यटन, नगर विकास, पुलिस भवन, जलापूर्ति सहित विभिन्न विभागों की निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने विद्यालय निर्माण कार्यों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, अतः पीएमश्री विद्यालय, प्रोजेक्ट अलंकार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में निर्माण कार्य बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर कराए जाएं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण और मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत झांसी के मऊरानीपुर स्थित सुखनई नदी तट विकास, गुरसरांय वाली माता तालाब का सौन्दर्यीकरण, मड़िया घाट का सौन्दर्यीकरण एवं घाट निर्माण, झांसी नगर में सखी के हनुमान मंदिर का पर्यटन विकास, ललितपुर के अमझरा घाट व सिद्धपीठ चण्डी मंदिर धाम का सौन्दर्यीकरण तथा जनपद जालौन के पचनदा पर्यटन विकास कार्यों को 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में धनराशि उपलब्ध है, उनके निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के साथ शीघ्र पूर्ण कराकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण कराते हुए संबंधित विभागों को जनकल्याण के उपयोग हेतु हस्तांतरित किया जाए, जिससे आमजन को समय पर लाभ मिल सके। नगर विकास एवं नगरीय रोजगार उन्मूलन योजना के अंतर्गत उ0प्र0 जल निगम (अर्बन) द्वारा नगर पालिका परिषद गरौठा और नगर पंचायत गुरसरांय की जलापूर्ति परियोजनाएं अंतिम चरण में बताई गईं। जनपद जालौन में थाना रेढ़र और गोहन में 32-क्षमता के हॉस्टल बैरक, थाना सिरसाकलार में 16-क्षमता का हॉस्टल व विवेचना कक्ष तथा पुलिस लाइन उरई में टाइप-ए के 16 और टाइप-बी के 32 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनकी इन्वेंट्री 15 जनवरी 2026 तक भेजने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में बताया गया कि झांसी मण्डल में 01 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अधिकांश परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और शेष निर्माणाधीन कार्यों को अगले माह तक पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को लेबर सेस (उपकर) की शत-प्रतिशत जमा सुनिश्चित करने, निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कराने तथा निर्माण स्थलों पर श्रमिक पंजीकरण से संबंधित विवरणयुक्त सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस.एन. त्रिपाठी, जेडी माध्यमिक शिक्षा श्री राजू राणा, मुख्य अभियंता नगर निगम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संजीव सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री डी.के. शर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments