
पालघर। मुंबई से सटे पालघर जिले के विरार इलाके में 13 मार्च को लावारिस बैग में मिले महिला के कटे हुए सिर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मांडवी पुलिस और पालघर पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की संयुक्त कार्रवाई में मृतका के 49 वर्षीय पति हरीश हिप्परगी को कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
12 साल पुराना रिश्ता, बच्चे के विवाद में बना कातिल
पुलिस जांच में सामने आया कि हरीश मूल रूप से कर्नाटक का निवासी है और उसकी उत्पला हरीश हिप्परगी (51) से मुलाकात करीब 12 साल पहले होटल में काम के दौरान हुई थी। दोनों पहले से शादीशुदा थे और उनके पहले से एक-एक बच्चे भी थे। बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया, लेकिन कुछ वर्षों के बाद हरीश, उत्पला के पहले पति के बच्चे को अपनाने से इनकार करने लगा, जिससे उनके रिश्ते में तनाव बढ़ गया। बच्चे को लेकर हुए झगड़े के बाद, 8 जनवरी को हरीश ने गला घोंटकर उत्पला की हत्या कर दी। फिर उसने शव के टुकड़े किए और सिर को बैग में भरकर पीरकुंडा दरगाह के पास फेंक दिया। बाकी शरीर के हिस्से नाले में फेंके गए।
कटे सिर ने खोली हत्या की परतें
करीब ढाई महीने बाद, 13 मार्च को कुछ बच्चे खेलते हुए उस बैग तक पहुंच गए और जिज्ञासा में उसे खोलने पर कटा हुआ सिर बरामद हुआ। पुलिस को मौके से एक पाउच मिला, जिसमें एक सोनार की पुरानी पर्ची थी। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने कड़ी मेहनत से हरीश तक पहुंच बनाई। पुलिस ने जब हरीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है।