
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं कुलपति सी. पी. राधाकृष्णन ने दापोली स्थित डॉ. बाळासाहेब सावंत कोकण कृषि विश्वविद्यालय के कार्यों की समीक्षा की। कुलपति डॉ. संजय भावे ने राज्यपाल के समक्ष विश्वविद्यालय के कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। समीक्षा के दौरान पिछले तीन वर्षों में शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार सेवाओं में हुई प्रगति पर चर्चा हुई। इसमें ठाणे जिले में शहरी कृषि को बढ़ावा देना, अनुसंधान के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्राप्त करना, पशुधन विकास और मत्स्य पालन, किसानों के लिए परामर्श सेवाएं, नवाचार आधारित विस्तार कार्यक्रम, उद्योग जगत के साथ सहयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, आवासीय कार्यक्रम, आदिवासी छात्रों की उच्च शिक्षा में भागीदारी बढ़ाना और छात्रावास सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पी.सी.हालदवणेकर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।