मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने रविवार को राजभवन, मुंबई में राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर बाल कैंसर रोगियों से मुलाकात की। इस खास मौके पर राज्यपाल ने बच्चों को गुलाब और उपहार भेंट किए तथा उनके लिए राजभवन परिसर में एक सैर की व्यवस्था भी की, जिससे बच्चों को विशेष अनुभव मिला। यह कार्यक्रम कैंसर रोगी सहायता संघ (CPAA) द्वारा आयोजित किया गया था, जो कैंसर रोगियों को समग्र देखभाल प्रदान करने के लिए काम करने वाली एक स्वैच्छिक संस्था है। कार्यक्रम में संघ के संस्थापक अध्यक्ष वाई.के. सप्रू, सीईओ अलका सप्रू बिसेन, और कार्यकारी निदेशक नीता मोरे भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने इस अवसर पर बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की और कैंसर जागरूकता पर जोर दिया।