पुणे। पुणे जिले के कुंडमला मावल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सेल्फी लेने के दौरान दो दोस्तों की जान चली गई। 17 वर्षीय श्रेया सुरेश गावड़े और 22 वर्षीय रोहन ज्ञानेश्वर ठोंबरे अपने दोस्तों के साथ इंद्रायणी नदी के किनारे घूमने गए थे, जहां यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। गुरुवार सुबह की सैर के दौरान, श्रेया और रोहन अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे मस्ती कर रहे थे। इस दौरान सेल्फी लेने की कोशिश में श्रेया का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। अपनी दोस्त को बचाने के लिए रोहन ने भी तुरंत नदी में छलांग लगाई, लेकिन दोनों ही तेज बहाव में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और रेस्क्यू टीम को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद, रेस्क्यू टीम ने रोहन का शव नदी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। हालांकि, श्रेया का शव अभी तक नहीं मिल पाया है और उसकी तलाश जारी है। श्रेया पुणे के एक निजी कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि रोहन इंजीनियरिंग के पहले साल में पढ़ाई कर रहा था। अपने दोस्तों को इस तरह डूबते हुए देखने के बाद उनके साथ आए अन्य दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। यह हादसा उनके लिए भुला पाना मुश्किल साबित हो रहा है। तलेगांव पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर सेल्फी के खतरों को उजागर करती है, खासकर नदी और तालाब जैसे जोखिम भरे स्थानों पर। पुलिस ने युवाओं को इन स्थानों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।