
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के नवाबगंज अजगैन उपखंड में बिजली विभाग ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत पिपरोसा में कैंप आयोजित किया। इस कैंप का आयोजन उपखंड अधिकारी रुद्र प्रताप और अवर अभियंता विष्णु कुमार शुक्ला के निर्देशन में किया गया।
कैंप में 50 उपभोक्ताओं ने किया लाभ प्राप्त
कैंप में लगभग 50 विद्युत उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए अपने बिलों का निपटारा किया। इस दौरान लाखों रुपये की राशि जमा की गई। विद्युत बिल में छूट मिलने से उपभोक्ताओं में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया।
31 दिसंबर तक मिल रही अधिक छूट
उपखंड अधिकारी रुद्र प्रताप ने बताया कि योजना के पहले चरण में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को अधिक छूट का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।
प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता
अवर अभियंता विष्णु कुमार शुक्ला ने बताया कि ओटीएस योजना को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जगह-जगह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें और विभाग को राजस्व प्राप्त हो सके।
अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रुद्र प्रताप, अवर अभियंता विष्णु कुमार शुक्ला, टीजी-2 अभिषेक, संविदा कर्मी बलदेव अहमद, मीटर रीडर दुर्गेश कुमार समेत विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे। वन टाइम सेटलमेंट योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली बिलों पर छूट प्रदान कर उनकी परेशानी कम करना और विभाग को राजस्व की वसूली सुनिश्चित करना है।