Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने दिखाई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी, कहा – जीवन...

जिलाधिकारी ने दिखाई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी, कहा – जीवन अमूल्य है, यातायात नियमों का पालन करें

झांसी, उत्तर प्रदेश। महात्मा गांधी जयंती एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी प्रेरणा शर्मा, विशेष सचिव उद्यान, उत्तर प्रदेश शासन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहनें, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएँ, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ, ओवर स्पीडिंग और स्टंट से बचें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, क्योंकि जीवन अमूल्य है और सभी को यातायात नियमों का पूर्ण पालन करना चाहिए। रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर ईलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, बीकेडी चौराहा होते हुए पुनः ईलाइट चौराहा पहुँची और अंततः संभागीय परिवहन कार्यालय झांसी में समाप्त हुई। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हेमचंद्र सिंह गौतम ने बताया कि प्रचार वाहन और बाइक रैली के माध्यम से शहरवासियों को सड़क सुरक्षा के संदेश दिए गए। कार्यक्रम में डॉ. सुजीत कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन-द्वितीय, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, यात्री/मालकर अधिकारी, संजय सिंह, संभागीय निरीक्षक, चरण सिंह, संभागीय निरीक्षक, शिव प्रताप तिवारी, जीफ वार्डन, प्रगति शर्मा, अतुल अग्रवाल सहित परिवहन विभाग और यूनियन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments