Thursday, January 15, 2026
Google search engine
HomeCrimeहरदोई में रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी,...

हरदोई में रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खदरा रेलवे फाटक के पास गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों की उम्र करीब 22 और 25 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 1173 के नजदीक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी अंकित मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है और गुमशुदा व्यक्तियों की सूची खंगाली जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मामला दुर्घटना का है, आत्महत्या का या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments