
पालघर। विरार के चर्चित बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में गिरफ्तार कुख्यात गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को सोमवार को पुलिस ने ठाणे सत्र न्यायालय में पेश किया। अदालत ने मामले की गंभीरता और जांच की जरूरत को देखते हुए आरोपी को 29 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। विरार निवासी बिल्डर समय चौहान की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश और जबरन वसूली से जुड़ा बताया जा रहा था। गहन छानबीन के दौरान पुलिस को इस सनसनीखेज हत्याकांड में गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर की संलिप्तता के ठोस सबूत मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि हत्या की साजिश गहराई से रची गई थी और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए कस्टडी की मांग करते हुए कहा कि हथियारों की बरामदगी, साजिश की कड़ियां जोड़ने और फरार आरोपियों की तलाश के लिए हिरासत जरूरी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने ठाकुर को 29 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत के दौरान आरोपी से हत्या की साजिश, फंडिंग, सुपारी नेटवर्क और गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना जताई जा रही है। बिल्डर की हत्या जैसी घटनाओं से इलाके के व्यापारिक वर्ग और आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि इस केस को उदाहरण बनाकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कानून का डर कायम रहे और क्षेत्र में शांति बहाल हो सके।




