Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeFashionNew Lookआई.पी.एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस सोहरामऊ में दीक्षांत समारोह संपन्न

आई.पी.एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस सोहरामऊ में दीक्षांत समारोह संपन्न

डॉ. अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोहरामऊ के आई.पी.एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस में शनिवार, 13 दिसंबर को दीक्षांत समारोह उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. रघुराज प्रताप सिंह (एच.बी.टी.यू., कानपुर), विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुज कुमार शर्मा (एसोसिएट डीन, ए.के.टी.यू., लखनऊ), संस्थान के संस्थापक श्री बद्री विशाल तिवारी, अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र तिवारी, वाइस चेयरमैन श्रीमती ऊषा तिवारी तथा फार्मेसी निदेशक डॉ. अमरेश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार शुक्ला, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, श्री अश्वनी कुमार सहित संस्थान के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
दीक्षांत समारोह के दौरान एम.फार्म, बी.फार्म एवं डी.फार्म पाठ्यक्रमों के कुल 410 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गईं। सभी विद्यार्थियों को पटका, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में बी.फार्म बैच 2021–25 की छात्रा आंशी यादव को प्रदेश में सर्वोच्च अंक (9.07 सीजीपीए) प्राप्त करने पर विशेष सम्मान से नवाजा गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. रघुराज प्रताप सिंह ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, सतत परिश्रम और नैतिक मूल्यों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments