
बहरोड़, राजस्थान। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरोड़ के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी संजय यादव ने पुलिस उपाधीक्षक बहरोड़ सचिन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संजय यादव ने बताया कि बहरोड़ क्षेत्र में बीते काफी समय से चोरी की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है, जिससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में भय व असुरक्षा का माहौल बन गया है। किसानों के खेतों से बिजली के केबल, मोटर, फव्वारे, पाइप सहित कृषि उपकरणों की लगातार चोरी हो रही है, जिससे पहले से आर्थिक संकट झेल रहे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ ही कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी करने, घरों और मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। मंदिरों में दानपात्र तोड़कर चोरी की घटनाओं से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यादव ने रात्रि गश्त की कमी, संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रभावी निगरानी के अभाव और पुलिस की कमजोर उपस्थिति को इन घटनाओं का कारण बताते हुए कहा कि कई मामलों में शिकायत के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं हो पा रही, जिससे आमजन का भरोसा कमजोर हो रहा है। उन्होंने मांग की कि रात्रि गश्त को नियमित और प्रभावी बनाया जाए, चोरी प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों तथा मंदिरों के आसपास पुलिस पिकेट और नाकाबंदी की व्यवस्था की जाए, चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों, व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। संजय यादव ने चेतावनी दी कि यदि जल्द प्रभावी नियंत्रण नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी किसानों, व्यापारियों और आमजन के हित में लोकतांत्रिक आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास यादव, संगठन महासचिव जितेंद्र बोहरा, मंडल अध्यक्ष अमित योगी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।




