
मीरा-भाईंदर। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए.शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अतिक्रमण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, सभी वार्ड सहायक आयुक्त तथा यातायात पुलिस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में शहर की सड़कों, चौराहों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत फेरीवालों के कारण बढ़ रही समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। नागरिकों को हो रही असुविधा, यातायात जाम और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। आयुक्त शर्मा ने अतिक्रमण विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि- अवैध फेरीवालों के खिलाफ रोजाना सख्त कार्रवाई की जाए।
फुटपाथों, सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए।
कार्रवाई में ढिलाई न बरती जाए और निरंतरता बनाए रखी जाए।
यातायात पुलिस विभाग के साथ सक्रिय समन्वय स्थापित कर भीड़भाड़ कम करने के उपाय किए जाएं। महानगरपालिका के इस आदेश के बाद उम्मीद है कि आम नागरिकों को यातायात जाम और फुटपाथों पर भीड़ जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी।