
मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर नगर निगम के आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए.शर्मा ने 22 नवंबर 2025 को शहर में चल रहे सड़क मरम्मत और विकास कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही सड़क खुदाई, सीमेंट कंक्रीट सड़कों के निर्माण, जलापूर्ति योजना के अंतर्गत की गई खुदाई तथा प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्यों की मौके पर जाकर समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय-सीमा, निर्धारित गति और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं। आयुक्त ने शहर की अंदरूनी सीमेंट कंक्रीट सड़कों के पूर्ण और प्रगति पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए एसके स्टोन, शीतल नगर रोड, होटल सम्राट के पास सर्विस रोड, डेल्टा गार्डन, काशीमीरा, काशीमीरा से गोल्डन नेस्ट रोड, फाटक रोड सहित प्रमुख मार्गों का जायजा लिया। साथ ही प्लीजेंट पार्क एमआईडीसी रोड के निकट 30 मीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण कर कार्य की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। जलापूर्ति योजना के तहत खोदी गई सड़कों की समीक्षा के बाद संबंधित विभागों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया। आयुक्त ने शहरभर में गड्ढों को तत्काल भरने और सड़कों की वहन क्षमता तथा यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए त्वरित उपाय लागू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शहर अभियंता दीपक खाम्बित, कार्यकारी अभियंता शरद नानेगांवकर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राज घरात सहित उप अभियंता, शाखा अभियंता और कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे। आयुक्त राधाबिनोद ए.शर्मा ने अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्ती से निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हों तथा शहर की सड़कों की गुणवत्ता, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।




