Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDecoratingमुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों ने ओलंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों ने ओलंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित

स्वप्निल कुसले को 2 करोड़ रुपए और सचिन खिलारी को 3 करोड़ रुपए का इनाम

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करकमलों द्वारा सम्मानित किया। सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को धनादेश और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ.पी.गुप्ता, और खेल एवं युवा सेवा निदेशालय के आयुक्त सुरज मांढरे भी उपस्थित थे।
स्वप्निल कुसले और सचिन खिलारी को मिला सम्मान
पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसले को 2 करोड़ रुपए और उनकी कोच दिपाली देशपांडे को 20 लाख रुपए का चेक सौंपा गया। साथ ही, पैरालंपिक में शॉट पुट स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले सचिन खिलारी को 3 करोड़ रुपए का चेक दिया गया, जबकि उनके कोच अरविंद चव्हाण को 30 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।
शतरंज ओलंपियाड में भारत का स्वर्णिम प्रदर्शन
बुडापेस्ट, हंगरी में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस टीम में महाराष्ट्र के खिलाड़ी विदीत गुजराथी और दिव्या देशमुख ने अहम भूमिका निभाई। उन्हें एक-एक करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार और उनके कोच संकल्प गुप्ता व अभिजीत कुंटे को 10-10 लाख रुपए का चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चूंकि विदीत गुजराथी इस समय विदेश में हैं, उनके पिता डॉ. संतोष गुजराथी ने पुरस्कार ग्रहण किया, जबकि संकल्प गुप्ता और अभिजीत कुंटे की ओर से उनके परिजनों ने यह सम्मान स्वीकार किया। इस आयोजन में महाराष्ट्र सरकार ने अपने खिलाड़ियों और उनके कोचों के लिए बढ़ी हुई पुरस्कार राशि का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहन दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने राज्य और देश को गौरवान्वित किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments