
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। बांगरमऊ क्षेत्र के बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत ग्राम गौरिया कला में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक नाबालिग बच्चे की पिटाई का विरोध करने पहुंचे उसके माता-पिता को भी जमकर पीटा गया। पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस से न्याय मांगने के बावजूद कार्रवाई करने की बजाए दोनों पक्षों को ही हवालात में डाल दिया गया। ग्राम गौरिया कला निवासी शकील की पत्नी शबाना द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, शनिवार सुबह उनका नाबालिग पुत्र आमिर मदरसा जा रहा था। रास्ते में गांव के ही सफडू पुत्र भगवान शंकर और राजेश ने उसे रोककर सवाल पूछने शुरू कर दिए। सही उत्तर न देने पर आरोपियों ने आमिर की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पीड़ित बालक ने घर जाकर घटना की जानकारी माता-पिता को दी। इस पर शकील और शबाना दोनों उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने वहां पति-पत्नी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल दंपति रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, किंतु पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को हवालात में बंद कर दिया। घायल शबाना का कहना है कि उसके सिर में गंभीर चोटें हैं, बावजूद इसके पुलिस ने मेडिकल कराने की जगह बाहर जाकर पट्टी बंधवाने की सलाह दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के दबाव में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।




