
मुंबई। महाराष्ट्र में मिनी विधानसभा कहे जाने वाले स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला प्रभारियों और स्थानीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों में महायुति (भाजपा-शिंदे शिवसेना-एनसीपी) को नंबर वन पार्टी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें और सुनिश्चित करें कि महायुति की जीत हो। इस मौके पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को बीजेपी के स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनावों के लिए महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विधायक रवींद्र चव्हाण ने उनके नाम की घोषणा की। मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में जिला प्रभारियों को चुनावी रणनीति और महायुति की सफलता के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए। चुनाव प्रभारी बावनकुले ने बैठक में आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा-महायुति के माध्यम से 51 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करके दो-तिहाई बहुमत से सभी चुनाव जीते जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य की सभी महानगरपालिका, जिला परिषद और नगर पालिका / नगर पंचायतों में महायुति प्रचंड बहुमत से विजयी होगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिला प्रभारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि महायुति पर अधिकतम जोर दिया जाए और सहयोगी दलों पर किसी भी तरह की टीका-टिप्पणी नहीं की जाए। इस दौरान चुनाव प्रभारी बावनकुले ने महायुति में बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए प्रत्येक जिले में तीन मंत्रियों की समिति बनाने की योजना की जानकारी दी। समिति में एक भाजपा, एक शिवसेना (शिंदे गुट) और एक एनसीपी (अजित पवार) के मंत्री समन्वयक के रूप में काम करेंगे। बावनकुले ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि महायुति के सहयोगी दलों के बीच किसी भी तरह के मतभेद या मनभेद न पैदा हों और सभी मिलकर चुनाव में विजय सुनिश्चित करें।




