
मुंबई। पवन हंस एयरपोर्ट के पास पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हुए सैफ बीरअब्दुल खान को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया। सैफ जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज छेड़छाड़ के एक मामले में आरोपी है। शनिवार को जुहू पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में सैफ बीरअब्दुल खान को गिरफ्तार किया था। उसे अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट से सांताक्रूज के पुलिस लॉक-अप ले जाते समय, सैफ ने पुलिसकर्मियों से जी मिचलाने की शिकायत की। विले पार्ले के पवन हंस एयरपोर्ट के पास पुलिस वैन रोककर उसे बाहर निकाला गया ताकि वह उल्टी कर सके। इसी दौरान सैफ ने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और एयरपोर्ट की ओर भाग निकला। भागते हुए उसने एयरपोर्ट की कंपाउंड दीवार भी कूद ली। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा किया और खुद भी दीवार फांदकर उसके पीछे दौड़े। कुछ देर की मशक्कत के बाद सैफ को पकड़ लिया गया। इस दौरान एक कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं, जिसका इलाज बाद में अस्पताल में किया गया। अब जुहू पुलिस स्टेशन ने सैफ के खिलाफ हिरासत से भागने का एक और मामला दर्ज किया है। मामले की आगे जांच जारी है।