Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeCrimeसैलरी विवाद में जानलेवा हमला करने वाला आरोपी भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार

सैलरी विवाद में जानलेवा हमला करने वाला आरोपी भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार

मुंबई। खार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सैलरी विवाद के चलते अपने सहकर्मी पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रामकिशन उर्फ कृष्णा के रूप में हुई है, जिसे भारत-नेपाल सीमा से देश से फरार होने की कोशिश के दौरान दबोचा गया। यह घटना 29 दिसंबर 2025 की शाम खार (पश्चिम) स्थित 16वीं रोड पर ट्यूलिप बिल्डिंग में हुई थी, जहां शिकायतकर्ता हरिशंकर जांगिड़ और उसका भाई मनोज बढ़ई का काम कर रहे थे। मजदूरी का भुगतान न होने को लेकर हुए विवाद के बाद रामकिशन ने कथित तौर पर मनोज जांगिड़ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, उसकी गर्दन और कंधे पर वार करते हुए जान से मारने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया। इस मामले में खार पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और लगातार ठिकाने बदलता रहा। टेक्निकल एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले उसके मूवमेंट को वसई और बाद में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में उसके पैतृक गांव तक ट्रैक किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह वहां से भी भाग गया। इसके बाद विश्वसनीय सूचना मिली कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में है, जिस पर खार पुलिस की क्राइम डिटेक्शन टीम भारत-नेपाल सीमा पर पहुंची और कड़ाके की ठंड के बीच निगरानी रखते हुए 5 जनवरी को इटवा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बड़नी इलाके से रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मुंबई लाया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments