
ठाणे। ठाणे पुलिस विभाग ने हुक्का पार्लरों की आड़ में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनवरी 2025 से अब तक शहर में 3 अवैध हुक्का पार्लरों पर छापेमारी कर संबंधित लोगों के खिलाफ कोटपा अधिनियम (COTPA Act) के तहत केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई मॉल, कैफे और अन्य युवाओं के हँगआउट पॉइंट्स पर केंद्रित है, जहां विशेष गश्त और गुप्त जांच चल रही है। स्थानीय थानों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे स्थलों की नियमित निगरानी की जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो। सहायक पुलिस आयुक्त विनय घोरपडे ने जानकारी दी कि ठाणे पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है और आने वाले समय में ऐसे अवैध पार्लरों पर कार्रवाई और तेज़ होगी। पुलिस विभाग की यह मुहिम न सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम है, बल्कि युवाओं को ऐसे नशे के केंद्रों से दूर रखने के उद्देश्य से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।