
ठाणे। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने 191 परिवारों वाली 37 अत्यंत खतरनाक इमारतों को तत्काल खाली कराने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय पालघर जिले के विरार पूर्व में 27 अगस्त को हुई इमारत ढहने की घटना के बाद लिया गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक के बाद टीएमसी प्रमुख सौरभ राव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि निवासियों से बातचीत कर इन खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली कराया जाए। राव ने बताया कि टीएमसी क्षेत्र में कुल 93 सी1 श्रेणी (सबसे खतरनाक) की इमारतें हैं, जिनमें से 56 को पहले ही खाली कराया जा चुका है, जबकि शेष 37 इमारतों में अभी भी 191 परिवार रह रहे हैं।
बैठक में राव ने निर्देश दिया कि सभी सहायक आयुक्त निवासियों को इन खतरनाक इमारतों में रहने से उत्पन्न होने वाले जोखिमों के बारे में जागरूक करें और जल्द से जल्द उन्हें खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करें। टीएमसी की विज्ञप्ति के अनुसार, सी1 श्रेणी के अंतर्गत नौपाड़ा-कोपरी वार्ड में सबसे अधिक 27 इमारतें हैं, इसके बाद उत्तलसर में सात, दिवा में दो और मुंब्रा में एक इमारत है। राव ने स्पष्ट किया कि सभी सी1 श्रेणी की इमारतों को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा, जबकि सी2ए और सी2बी श्रेणी की इमारतों में बड़े पैमाने पर मरम्मत की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निवासियों को इस संबंध में किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए और उन्हें इन इमारतों में रहने से उत्पन्न होने वाले जानलेवा खतरों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।