
ठाणे। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने सोमवार को दिवा वार्ड में अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाँच अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया। निगम ने बताया कि तोड़फोड़ अभियान शुरू करने से पहले सभी निवासियों को सुरक्षित रूप से खाली करा लिया गया था। यह कदम बॉम्बे उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में उठाया गया है, जिसके तहत टीएमसी लगातार अवैध ढाँचों पर निगरानी रख रही है और समय-समय पर सख्त कार्रवाई कर रही है। बी.आर.नगर में 2, सद्गुरु नगर में 2 और दिवा-शील रोड पर 1 इमारत को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण विभाग और नगर निगम के अन्य कर्मचारियों के सहयोग से पोकलेन मशीनों का उपयोग कर अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि निगम ने आवासीय और व्यावसायिक दोनों प्रकार के अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। कार्यवाही की निगरानी उपायुक्त मनीष जोशी, शंकर पटोले, सचिन सांगले के साथ सहायक आयुक्त शिवप्रसाद नागरगोजे, गणेश चौधरी, ललिता जाधव और बालू पिचड़ ने की।