Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeCrimeठाणे क्राइम ब्रांच ने पकड़ी चार सदस्यीय चोर गैंग, 39 लाख रुपये...

ठाणे क्राइम ब्रांच ने पकड़ी चार सदस्यीय चोर गैंग, 39 लाख रुपये के गहने और नकदी बरामद

ठाणे। ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट थ्री ने एक बड़ी कार्रवाई में चार पुराने चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि वे घरों में घुसकर 39 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर भाग जाते थे। पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों के बाद ठाणे कमिश्नरेट में 40 पुराने चोरी के मामले सुलझाए जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय सिंह सिकालकर (24), सोनूसिंह जुन्नी (27) और अतुल खंडागले (24) जो पुणे के हाडपसर के निवासी हैं और कल्याण के अंबिवली के रहने वाले सनी सरदार (27) के रूप में हुई है।
जांच और गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस के अनुसार, ठाणे और नवी मुंबई पुलिस क्षेत्र में हाल के महीनों में घरों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने विशेष जांच शुरू की। तकनीकी इंटेलिजेंस और विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, अधिकारियों ने चारों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें पुणे के हाडपसर के रामटेकड़ी इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक कार, सोने-चांदी के गहने और 39 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई। यह वाहन और गहने भी जब्त कर लिए गए।
पुराने मामले और अपराध का इतिहास
जांच में यह खुलासा हुआ कि विजय सिंह सिकालकर के खिलाफ पहले से ही पिंपरी, जलगांव, नवी मुंबई, ठाणे, डोंबिवली, कोलसेवाड़ी, मनपाड़ा, खंडेश्वर, तिलकनगर और राबले के पुलिस स्टेशनों में 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से ठाणे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments