Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraमुंबई स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर ठाकरे गुट का कब्जा, निरंजन...

मुंबई स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर ठाकरे गुट का कब्जा, निरंजन डावखरे की हैट्रिक

नवी मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के मुंबई स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में महाविकास आघाड़ी के ठाकरे गुट ने बढ़त हासिल कर ली है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उद्धवसेना के अनिल परब ने 26,020 मतों से जीत दर्ज की है, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उद्धवसेना के ज.मो.अभ्यंकर ने भी निर्णायक बढ़त बनाई है, जिससे उनकी जीत तय मानी जा रही है। कोकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के निरंजन डावखरे ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करके हैट्रिक पूरी की है। मतगणना के पहले दो दौर में ही डावखरे को 35,000 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रमेश कीर को केवल 7,000 वोट मिले थे। अंतिम दो दौर की मतगणना में भी डावखरे ने बड़ी बढ़त बनाए रखी और विजयी हुए। हालांकि शाम 7 बजे तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पांच प्रमुख उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ। इस निर्वाचन क्षेत्र में उद्धवसेना के अभ्यंकर, बीजेपी के शिवनाथ दराडे, शिक्षक भारती के सुभाष मोरे, शिंदेसेना समर्थित शिवाजी शेंडगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के शिवाजी नलावडे चुनाव मैदान में थे। इनमें उद्धवसेना के अभ्यंकर आगे चल रहे हैं। मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के उद्धवसेना के अनिल परब और बीजेपी के किरण शेलार के बीच सीधा मुकाबला था। परब ने पहले दो दौर में ही जीत के लिए आवश्यक मतों का कोटा पार कर लिया था। कोकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के निरंजन डावखरे ने अपनी जीत की लय को बनाए रखते हुए लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments