Sunday, May 4, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedटार्गेट लर्निंग वेंचर्स करेगा महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा परिणामों की ऑनलाइन मेजबानी

टार्गेट लर्निंग वेंचर्स करेगा महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा परिणामों की ऑनलाइन मेजबानी

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की बारहवीं (एचएससी) परीक्षाओं के परिणाम सोमवार, 5 मई, 2025 को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे और दसवीं (एसएससी) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना हैं। इस वर्ष भी, शिक्षा क्षेत्र की अग्रणी निजी संस्था टार्गेट लर्निंग वेंचर्स प्रा.लि. ने राज्य बोर्ड के साथ साझेदारी में इन परिणामों की डिजिटल मेजबानी की जिम्मेदारी ली है।
टार्गेट बना छात्रों के लिए विकल्प और सहारा
टार्गेट वह पहला निजी प्रकाशन है जिसे महाराष्ट्र बोर्ड ने एक वैकल्पिक और भरोसेमंद परिणाम पोर्टल के रूप में मान्यता दी है। इसका उद्देश्य न केवल छात्रों को एक सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है, बल्कि आधिकारिक वेबसाइटों पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को भी कम करना है। छात्र परिणाम https://results.targetpublications.org पर देख सकेंगे।
पिछले साल शानदार प्रदर्शन
पिछले वर्ष टार्गेट ने 2 लाख से अधिक एचएससी और 3 लाख से अधिक एसएससी छात्रों को तेजी और सटीकता से उनके परिणाम उपलब्ध कराए थे। महज 0.04 सेकंड में परिणाम दिखाने की इसकी तकनीकी दक्षता ने इसे छात्रों के बीच विश्वसनीय विकल्प बना दिया है।
इस वर्ष 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी
साल 2025 में एचएससी परीक्षाएं 11 फरवरी से और एसएससी परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थीं। इनमें क्रमशः 15 लाख और 16 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। परिणामों की आधिकारिक घोषणा mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर की जाएगी, साथ ही टार्गेट की वेबसाइट भी एक विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेगी।
“छात्र सशक्तिकरण हमारा ध्येय”– दिलीप गंगारमानी
टार्गेट लर्निंग वेंचर्स के संस्थापक निदेशक एवं सीईओ दिलीप गंगारमानी ने कहा, महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के साथ हमारी साझेदारी छात्रों को तकनीक के माध्यम से सशक्त करने की हमारी सोच का प्रमाण है। हम राज्य बोर्ड के आभारी हैं जिन्होंने हमारी क्षमताओं पर विश्वास जताया।
HSC परिणाम देखने की सरल प्रक्रिया:

  1. https://results.targetpublications.org पर जाएँ।
  2. हॉल टिकट नंबर दर्ज करें।
  3. परिणाम स्क्रीन पर देखें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments