Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeBollywoodतनिषा मुखर्जी ने सर्दियों में कुल्हड़ की चाय के साथ साझा किया...

तनिषा मुखर्जी ने सर्दियों में कुल्हड़ की चाय के साथ साझा किया सुकूनभरा पल

मुंबई। सर्दियों की हल्की ठंड, हाथों में गरम-गरम कुल्हड़ और चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान—अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने हाल ही में फैंस के साथ एक ऐसा ही सादा, लेकिन दिल को छू लेने वाला पल साझा किया। यह झलक किसी भव्य आयोजन की नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की उन छोटी खुशियों की कहानी है, जो दिल में गहरी गर्माहट छोड़ जाती हैं। तस्वीरों में तनिषा कुल्हड़ वाली चाय की चुस्कियों के साथ ठंडे मौसम का पूरा आनंद लेती नजर आती हैं, जहां मिट्टी के कुल्हड़ से उठती भाप और ठंडी हवा मिलकर एक खास सुकून रचती है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ठंडी और गरम-गरम कुल्हड़ वाली चाय हिट्स डिफरेंट,” एक ऐसी पंक्ति जिससे हर चाय प्रेमी खुद को जोड़ सकता है। फैंस ने भी इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया और कमेंट सेक्शन दिल वाले इमोजी व रिलेटेबल प्रतिक्रियाओं से भर गया। अपने रियल और ज़मीन से जुड़े अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली तनिषा अक्सर ऐसे ही पल साझा करती हैं, जो उनकी माइंडफुल और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं—जहां खुशी किसी बड़े जश्न में नहीं, बल्कि एक कप चाय, कुछ पल की शांति और खुद के साथ बिताए वक्त में छिपी होती है। यह विंटर टी ब्रेक न सिर्फ चाय की गर्माहट, बल्कि तनिषा की सोच की भी झलक देता है—जहां सादगी, वेलनेस और छोटी-छोटी खुशियाँ ज़िंदगी को खूबसूरत बनाती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments