Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeBollywoodवी.शांतराम बायोपिक में तमन्ना भाटिया निभाएंगी जयश्री का किरदार, फर्स्ट लुक ने...

वी.शांतराम बायोपिक में तमन्ना भाटिया निभाएंगी जयश्री का किरदार, फर्स्ट लुक ने बढ़ाया उत्साह

मुंबई। भारतीय सिनेमा के युगप्रवर्तक फिल्मकार, अभिनेता और दूरदर्शी कथाकार वी.शांतराम के जीवन पर आधारित भव्य बायोपिक “वी. शांतराम” का फर्स्ट लुक सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री और सिनेप्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सिद्धांत चतुर्वेदी के वी. शांतराम की भूमिका निभाने की घोषणा के बाद अब मेकर्स ने एक और अहम खुलासा किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सिनेमा की आइकॉनिक अदाकारा जयश्री के किरदार में नजर आएंगी। जारी किए गए पोस्टर में तमन्ना भाटिया गुलाबी नौवारी साड़ी में दिखाई दे रही हैं, जिसमें पारंपरिक मराठी सौंदर्य, गरिमा और उस दौर की सांस्कृतिक पहचान सजीव रूप में उभरती नजर आती है। यह लुक दर्शकों को उस समय की याद दिलाता है, जब भारतीय सिनेमा अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा था और जयश्री जैसी अभिनेत्रियां अपने सशक्त अभिनय से परदे पर अमिट छाप छोड़ रही थीं। जयश्री ने “डॉ. कोटनिस की अमर कहानी, “शकुंतला,” “चंद्राराव मोरे” और “दहेज” जैसी कालजयी फिल्मों में अभिनय कर भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं। वे न सिर्फ वी. शांतराम की दूसरी पत्नी थीं, बल्कि उनकी रचनात्मक सहयात्री भी रहीं और शांतराम के सिनेमाई दृष्टिकोण को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। अपने किरदार को लेकर तमन्ना भाटिया ने कहा- इतिहास में दर्ज एक कालजयी हस्ती को पर्दे पर निभाना मेरे लिए सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है। वी. शांतराम की दुनिया में उतरकर मैंने भारतीय सिनेमा के विकास की एक अद्भुत और प्रेरणादायक यात्रा को महसूस किया है। यह बायोपिक राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोअरिंग रिवर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे हैं। फिल्म में साइलेंट फिल्मों के दौर से लेकर भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग तक वी. शांतराम के संघर्ष, नवाचार और क्रांतिकारी योगदान को भव्य और संवेदनशील अंदाज़ में प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म से जुड़े इस नए खुलासे के बाद दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है, वहीं “वी. शांतराम” बायोपिक को भारतीय सिनेमा के इतिहास को परदे पर जीवंत करने वाली एक महत्वपूर्ण फिल्म माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments