
गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक दबंगई भरा बर्थडे जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कानून का खुला उल्लंघन किया गया। 8 सितंबर को गोंदिया तहसील के ग्राम घिवारी में जन्मदिन का जश्न तलवार से केक काटकर और बंदूक से हवा में फायरिंग करते हुए मनाया गया। इस घटना का वीडियो 9 सितंबर को वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की। वीडियो में बर्थडे बॉय जितेंद्र तेजलाल येड़े (28) को तलवार से केक काटते और 12 बोर की दुनाली बंदूक से हवा में गोलियां चलाते हुए देखा गया। इस दौरान उनके दोस्त भी इस दबंगई का हिस्सा बने। लोगों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए इस जश्न का आनंद लिया।
पूर्व सैनिक और दो अन्य गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश पर स्थानीय क्राइम ब्रांच टीम ने जांच शुरू की। 17 सितंबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें बर्थडे बॉय जितेंद्र येड़े, उसके पिता पूर्व सैनिक तेजलाल गोपीचंद येड़े (57), और दोस्त लोकेश झुमरू खेरे (23) शामिल हैं। पुलिस ने बंदूक और तलवार को जब्त कर लिया है, और इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी तेजलाल गोपीचंद येड़े, जो एक पूर्व सैनिक हैं, ने 2011 से अपनी बंदूक का लाइसेंस नवीनीकृत नहीं कराया था। इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन के जश्न में गैर कानूनी तरीके से फायरिंग की। पुलिस ने घटना के बाद बंदूक और तलवार को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।