
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 40 साल की महिला की उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह वारदात गुरुवार रात 7 नवंबर को कल्याण तालुका के वराप इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति 41 वर्षीय संतोष पोवाले को अपनी पत्नी विद्या पोवाले पर बेवफाई का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में संतोष ने विद्या पर चाकू से कई बार वार किए। महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने विद्या को खून से लथपथ हालत में पाया। हमले के बाद संतोष ने उसी चाकू से खुद को भी घायल कर लिया। दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विद्या को मृत घोषित कर दिया। आरोपी पति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज ठाणे के कालवा सिविक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने संतोष पोवाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।




