
मुंबई। एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन ने 20 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संतोष हीराचंद जैन (50), जो मध्य प्रदेश के रतलाम का रहने वाला है, पिछले 21 साल से फरार था। उसे मुंबई के पास मीरा रोड इलाके से पकड़ा गया। यह मामला वर्ष 2004 का है, जब एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 379, 420, 465, 467, 468, 469, 471, 120(B) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। ये धाराएं चोरी, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश से संबंधित हैं। पुलिस ने हाल ही में इस पुराने मामले की फाइलें दोबारा खंगालीं और आरोपी की तलाश तेज की। जांच के दौरान संतोष जैन के रिश्तेदारों और परिचितों पर नजर रखी गई, जिससे पता चला कि वह बिजनेस के सिलसिले में कभी-कभी मीरा रोड आता है। इस सूचना की पुष्टि होने पर सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ देशमुख की अगुवाई में एक विशेष टीम ने मीरा रोड में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान पुख्ता होने के बाद उसे एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।