पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने हाल ही में बताया कि उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया था, जिससे उन्होंने लोगों से उन्हें कॉल या मैसेज न करने की अपील की। रविवार को सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बारामती से सांसद सुले ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि उनका फोन और व्हाट्सऐप फिर से काम करने लगा है। सुप्रिया सुले ने अपने पोस्ट में लिखा था, मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है। कृपया मुझे मैसेज या फोन न करें।” उन्होंने पुलिस से मदद मांगी थी और लोगों से इस दौरान संपर्क न करने का अनुरोध किया था। आपको बता दें कि सुप्रिया सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार की बेटी हैं। सुले इस वक्त महाराष्ट्र की हाई प्रोफाइल सीट बारामती से सांसद हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर चुनावी जीत हासिल की थी। बारामती लोकसभा सीट शरद पवार की राजनीति का सबसे मजबूत किला मानी जाती है। क्योंकि यहां से खुद शरद पवार 6 बार सांसद चुने जा चुके हैं।