
नागपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) के एक सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पर 1 लाख रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपियों की पहचान पीएसआई गणेश गोविंद राऊत (51) और हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर दामोदर घागरे (50), निवासी श्रीहरिनगर गोधनी रोड, के रूप में हुई है। मामला एक 36 वर्षीय शिकायतकर्ता से जुड़ा है, जिसके खिलाफ पारिवारिक जमीन से संबंधित धोखाधड़ी का केस वाठोड़ा थाना में दर्ज था। इस मामले की जांच राऊत और उनके राइटर घागरे के पास थी। शिकायतकर्ता की गिरफ्तारी भी हुई थी और वह जेल जा चुका था। एसीबी के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने न्यायालय में दायर होने वाली चार्जशीट में कमजोर सबूत रखने और आरोपी को मदद पहुंचाने के एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे एसीबी से की, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।