
मुंबई। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 2025 में अब तक शहर की तटीय सड़क (Coastal Road) पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के लिए 4,000 से अधिक चालकों पर कार्रवाई की है, जिससे कुल 82 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से लगभग 1,500 चालान निपटा दिए गए हैं और दोषियों द्वारा अब तक 31 लाख रुपए जुर्माने के रूप में जमा किए जा चुके हैं। इस कार्रवाई में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी कई लक्जरी कारें भी शामिल रही हैं, जिन पर गति सीमा पार करने के कारण दंड लगाया गया। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक, कुल 596 वाहनों को गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है। परिवहन विभाग द्वारा जारी चालानों में ताड़देव आरटीओ ने 306 और वडाला आरटीओ ने 290 चालान जारी किए। इसके अलावा, भारी वाहन लेन का दुरुपयोग करने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है, क्योंकि यह आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन और खराब वाहनों को हटाने में बाधा डालता है। तटीय सड़क पर यातायात निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसके प्रवेश और निकास बिंदुओं पर चार स्थायी पुलिस स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं, जहां अधिकारी चौबीसों घंटे निगरानी में तैनात रहेंगे।