Saturday, November 1, 2025
Google search engine
HomeLifestyleTravelट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियाँ भरकर ले जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियाँ भरकर ले जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी

एनएच-24 पर सीसीटीवी न लगाने पर जताई नाराजगी

देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी, उत्तर प्रदेश।
कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियाँ भरकर ले जाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि यह सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने एनएच-24 पर स्थित रिछारिया पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बिना सीसीटीवी कैमरे के संचालन नहीं कर सकते- सभी प्रतिष्ठान तत्काल कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एनएचएआई को भी फटकार लगाई, क्योंकि रिछारिया पेट्रोल पंप के पास अवैध कट को ब्लैक स्पॉट घोषित करने के निर्देशों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड लगाना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि हर दिन, हर चौराहे पर अभियान चलाकर बिना हेलमेट चलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए डीआईओएस से कार्यक्रमों की जानकारी ली, साथ ही प्रार्थना सभाओं में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति संबंधी वीडियो दिखाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर विचरण कर रहे छुट्टा गौवंश के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे खलिहान भूमि चिह्नित कर स्थायी गौशाला का निर्माण कराया जाए, जिससे पशुओं को सुरक्षित स्थान मिल सके। बैठक में एआरटीओ श्री हेमचन्द्र गौतम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में ओवरलोडिंग के मामलों में 91 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इसके अलावा 1717 बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, 130 मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों और 13 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आयु पूर्ण कर चुकी स्कूली बसों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है, और यदि ऐसे वाहन सड़कों पर संचालित पाए गए, तो संबंधित संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, सीओ ट्रैफिक श्रीराम वीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, एनएचएआई प्रतिनिधि श्री रंजन सिंह सहित बस, ट्रक और ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments