
मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) ने पर्यावरण के लिए हानिकारक एकल-उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जन जागरूकता अभियान और दंडात्मक कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निगम के आयुक्त व प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षकों की विशेष टीम ने नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती है। नगर निगम ने प्लास्टिक उपयोग को रोकने के लिए कठोर दंड का प्रावधान किया है:- पहली बार उल्लंघन पर 5,000 रुपए का जुर्माना। दूसरी बार 10,000 रुपए का जुर्माना। तीसरी बार 25,000 रुपए का जुर्माना। पिछले 11 महीनों में एकल प्लास्टिक उपयोगकर्ताओं पर कुल 45,80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि पिछले महीने यानी 24 नवंबर में कुल 18,37,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 24 जनवरी से अब तक पिछले 11 महीनों में करीब 914 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है और 1374 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया है। मीरा-भायंदर नगर निगम का यह प्रयास न केवल प्लास्टिक खपत को नियंत्रित करेगा, बल्कि शहर की स्वच्छता और पर्यावरण की गुणवत्ता में भी सुधार करेगा। नागरिकों को एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल माहौल प्रदान करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।