Friday, November 21, 2025
Google search engine
HomeHealth & Fitnessनेशनल फार्मेसी वीक के तहत बीएनसीपी में स्टेम सेल डोनेशन जागरूकता अभियान,...

नेशनल फार्मेसी वीक के तहत बीएनसीपी में स्टेम सेल डोनेशन जागरूकता अभियान, 158 छात्रों ने कराया पंजीकरण

मुंबई। एसवीकेएम के डॉ. भानुबेन नानावटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी (BNCP) ने 64वें नेशनल फार्मेसी वीक (NPW) के अवसर पर 20 नवंबर 2025 को स्टेम सेल डोनेशन अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) यूनिट NSS-SB-34 के अंतर्गत मैरो डोनर रजिस्ट्री इंडिया (MDRI) के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए जीवनरक्षक स्टेम सेल प्रत्यारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अभियान के दौरान कुल 158 छात्रों ने स्टेम सेल डोनेशन के लिए पंजीकरण कराया, जिसे संस्थान की सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. मुनीरा मोमिन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसका समन्वय डॉ. प्रवीण क्लेमेंट, सुजाता कुराने, जिग्ना रूपारेल, विक्रम बायस और जगदीश वैद्य ने किया, वहीं संदीप ज़िने ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की निगरानी एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रेरणा वाघमारे और डॉ. सौरभ कटावले ने की। स्वयंसेवक टीम में श्रीनाथ बराई, भाविका मुलिक, कार्तिक जैन और तारिणी त्रिवेदी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने जागरूकता सत्रों, दस्तावेज़ीकरण और आयोजन की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला। प्रथम तल गतिविधि क्षेत्र में आयोजित यह अभियान सतत विकास लक्ष्य-3 (अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण) तथा लक्ष्य-17 (साझेदारी के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति) के अनुरूप रहा, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments