
मुंबई। राज्य सरकार का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसी संदर्भ में यूनिसेफ इंडिया और प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा संयुक्त रूप से मुंबई के होटल ताज प्रेसिडेंट में बच्चों के गैर-संचारी रोगों पर राज्य-स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ.निपुण विनायक, पीआईबी पश्चिम क्षेत्र की महानिदेशक स्मिता वत्स शर्मा, एम्स नागपुर के मुख्य निदेशक डॉ. प्रशांत जोशी, यूनिसेफ महाराष्ट्र प्रमुख संजय सिंह और विवेक सिंह मौजूद रहे। सचिव डॉ.निपुण विनायक ने बताया कि राज्य सरकार ने बच्चों में बढ़ते गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर ठोस उपाय शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हाशिए पर मौजूद समुदायों तक स्वास्थ्य सुविधाओं और जागरूकता को पहुँचाना सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए सभी विभागों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। पीआईबी महानिदेशक स्मिता वत्स शर्मा ने कहा कि मीडिया की भूमिका इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। समाज तक सही और सटीक जानकारी पहुँचाना जरूरी है क्योंकि गलत सूचना और अफवाहें भ्रम फैलाती हैं। उन्होंने आहार, जीवनशैली और देखभाल के संबंध में जागरूकता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला के दौरान यूनिसेफ और अन्य विशेषज्ञों ने बच्चों में बढ़ती गैर-संचारी बीमारियों की गंभीरता, कम उम्र में इनके प्रभाव और उनके निवारक उपायों पर विस्तार से चर्चा की। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की कार्यशालाएं न केवल स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ बनाएंगी बल्कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करेंगी।




