
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करते हुए बताया कि अब एसटी (राज्य परिवहन) बस पास सीधे उनके स्कूल और कॉलेजों में ही वितरित किए जाएंगे। परिवहन मंत्री और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने जानकारी दी कि 16 जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक वर्ष के पहले सेमेस्टर के साथ ही “एसटी पास सीधे आपके स्कूल में” नामक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को एसटी बस यात्रा में दी जाने वाली 66.66 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। इसका मतलब है कि छात्र केवल 33.33 प्रतिशत राशि देकर मासिक पास ले सकेंगे। वहीं, “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर योजना” के तहत 12वीं तक के विद्यार्थियों को पूरी तरह निशुल्क पास उपलब्ध कराए जाते हैं। अब तक विद्यार्थियों को यह पास प्राप्त करने के लिए एसटी पास केंद्रों या डिपो में लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था, जिससे उनका कीमती शैक्षणिक समय नष्ट होता था। लेकिन अब, स्कूल और कॉलेज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई विद्यार्थियों की सूची के आधार पर एसटी निगम के कर्मचारी खुद स्कूल जाकर छात्रों को उनके पास सौंपेंगे। इस अभियान की तैयारी के तहत एसटी डिपो प्रबंधकों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे जरूरतमंद विद्यार्थियों की सूची तैयार रखें। मंत्री सरनाईक ने कहा कि इस अभिनव पहल से राज्य भर में लाखों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र अब समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे और उन्हें आवागमन की चिंता नहीं सताएगी।