
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की लंबित और प्रचलित विवेचनाओं की प्रभावी समीक्षा के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में एक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी ग्रामीण सर्किलों—मोठ, मऊरानीपुर एवं गरौठा के थाना प्रभारियों के साथ आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर जितेन्द्र कुमार सिंह, सभी ग्रामीण थानों के थाना प्रभारी तथा संबंधित चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचनाओं की गुणवत्ता, निष्पक्षता और समयबद्ध निस्तारण पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि गंभीर और संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए विधिक प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, साक्ष्यों के समुचित संकलन, आरोप पत्रों के समयबद्ध प्रेषण और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि विवेचना की गुणवत्ता ही न्याय प्रक्रिया की नींव होती है।



